How to Join indian army – जॉइन इंडियन आर्मी

तो जवानों आपको इंडियन आर्मी में भर्ती होना है तो आप बराबर जगह आये है, यहां आपको How to join indian army – how to join indian army after 12th – ज्वाइन इंडियन आर्मी – इंडियन आर्मी – जॉइन इंडियन आर्मी
इन सभी के जवाब मिलने वाले है ।

join indiaan army
join indian army – इंडीयन आर्मी

 

Join Indian Army : शैक्षणिक भर्ती योग्यता

India army में भर्ती के लिए आप सरकार मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं या बारवी पास होना जरूरी है, अगर आप यह परीक्षा पास हो तो आप भर्ती का फॉर्म भर सकते है, अगर फेल है तो आप को यह परीक्षा पास होनी होगी ।

Indian Army Join के लिए उम्र सीमा – जॉइन इंडियन आर्मी के लिए उम्र –

Indian army join करने के लिए आपकी उमर कम से कम 17/5 मतलब साढे सतरा व ज्यादह से ज्यादा 21 वर्ष होनी जरूरी है. यह सैनीक के लिए है. और इतर पदों के लिए 23 है.

Indian army के लिए शारिरिक योग्यता

India army करने के लिए आपकी physical मतलब शारीरिक क्षमता कितनी होनी चाहिए ?
लंबाई – 170 से.मी
वजन – 50 किलोग्राम
आंखे-6/6
नोट- शरीर मे कोनसा भी क्रेक, फ्रेक्चर नही होना चाइए.

How to indian army – इंडियन आर्मी कैसे जॉइन करे

कैसी रहती है indian army की चयन प्रक्रिया ?
1. physical test
2. Medical test
3. Written test

वर दिए हुई सब test आपको पास होना पढेगा उसके बाद ही आपको indian army का लेटर मिलेगा, उसके बाद आपको ट्रेनिंग को भेजा जाएगा.

1. Indian army Physical test – मैदानी परीक्षा
Indian army में भरती होने के लिए,  form भरने के बाद आपका physical exam होती है, इस टेस्ट में 1) लंबी कूद 2) 1.6 किमी की दौड़ 5 मिनिट 41 सेकंड में पूरी करनी पड़ती नही 3) ऊंची कूद 4) थ्रो. 5) 10 पुलअप्स व 9 फीट की लॉन्ग जंप – फिजीकल टेस्ट में क्या-क्या होता है ? इसका यह जबाब है । indian army physical test details in hindi

2. Medical test 
Indian army medical test में आपके आँखोका टेस्ट होता है, उसके साथ कान का टेस्ट, आपकी आवाज, आपका ब्लड ग्रुप टेस्ट किया जाता है.  आपको कोनसा अपंगता नही होनी चाहिए. मेडिकल में क्या क्या चेक होता है ? इसका जवाब ।

3. Written exam
India army written test में 100 मार्क का question paper रहता है, इसके लिए 1 घंटे का वक्त दिया जाता है. इसके बाद अंतिम मेरिट निकाल घोषित किया जाता है। जिसमे तिन्हीं टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा मार्क लेने वाले परीक्षार्थियों को सिलेक्ट किया जाता है।  और ओ बन जाते है फौजी indian army के जवान.

भारतीय सेना भर्ती आम प्रक्रिया | कैसी होती है indian army ki भर्ती प्रक्रिया ?

जब indian army recruitment की add आती है, तब आपको joinindianarmy.nic.in इस वेबसाइटपर जाके आपको आवदेन भरना पड़ता है.

उसके बाद आपके कागजपत्रोंकी जांच होती है

सब जांच होनेके बाद आपको आपकी मैदानी exam मतलब physical test होती है।

जब आप यह एग्जाम पास होंगे तब आपकी उंचाई, छाती, मापी जाती है।

उसके बाद आपको मेडीकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा उसकी भी टेस्ट होगी उसमे आपको पास हो होना पड़ेगा।

इस तरह आपको अभी टेस्ट मैं पास होने के बाद ट्रेंनिग के लिए बुलाया जाएगा।

आर्मी के जवान का‌ मासिक वेतमान

Indian army के जवान का बेसिक वेतन 5200/- to 20,200 रुपये तक रहता है और भत्ते अलग रहते है।  और तो और भारत सरकार के सेवाएं अलगसे मिलती है ।

तो दोस्तो कढ़ी मेहनत से आप फौजी बनके देश की सेवा करने के बाद हमे कमेंट करना मत बुलिये, क्या आप फौजी बनेगे हमे बताइये ?

टैग्स – army vacancy |indian army | join indian army | join indian army admit card |join indian army nic | How to join indian army – how to join indian army after 12th – ज्वाइन इंडियन आर्मी – इंडियन आर्मी – जॉइन इंडियन आर्मी – join indian army online.com

Post a Comment

थोडे नवीन जरा जुने